एक्सप्रेसवे पर हुआ रिहर्सल, 4 घंटे रहा बंद.

Galgotias Ad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फरह मैं 25 मई को सभा करने आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह रिहर्सल हुआ। भोर। मैं 4 बजे से  8 बजे एक एक्सप्रेस वे बंद रहा। नौयडा और आगरा पॉइंट पर वाहनों को रोक दिया गया। इस दौरान एयरफोर्स का एक हेलीकॉप्टर आसमान मैं मंडराता रहा। और इसी दौरान दिल्ली की और से दो लड़ाकू विमान आये। ये विमान महावन और राया के बीच एक्सप्रेस् वे पर उतरे।  थोड़ी देर बाद ये उड़ गए। रिहसल के दौरान सुरक्षा का आलम ये था की एक्सप्रेस वे पर तो सन्नाटा था ही, सर्विस रोड और इसके आसपास भी किसी को खड़े होने तक की इजाजत नहीं थी। कदम कदम पर पुलिस मुस्तैद रही। इस दौरान वाहनों को नॉएडा और आगरा से ही डायवर्ट किया जाता रहा । सुबह कुछ ग्रामीण अपने खेतों जी और गए तब उन्हें एक्सप्रेस् वे पर सन्नाटा और भारी संख्या मैं पुलिस देख इस सुरक्षा का पता चला। आगरा और नॉएडा पॉइंट पर भी वाहन चालको को ये नहीं बताया गया था की एक्सप्रेसवे क्यों रोका गया है। एक्सप्रेसवे पर इस रिहर्सल से वाहनों ने हाईवे की और रुख किया और ये वाहन हाईवे से गुजरते रहे।

Comments are closed.