किसानों ने 15 जनवरी तक का दिया अल्टीमेटम

Galgotias Ad

यमुना एक्सप्रेस एरिया के 12 से अधिक गांवों के किसानों ने मांग पूरी न होने पर फलैदा गांव के पास अंडर पास के पुल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। मांग पूरी करने के लिये किसानों ने शासन, जिला प्रशासन और बिल्डर को 15 जनवरी तक का समय दिया है। गुरुवार को गांव के किसानों ने डीएम को लेटर देकर आगाह कर दिया है।
गुरुवार को फलैदा गांव के किसान विजयपाल सिंह और करन ने डीएम को लेटर दिया है। उन्होंने बताया कि फलैदा, धनपुरा, पलाका, मेहंदीपुर, भाईपुर, तिलथरी, करौली, नंगला सहित अन्य गांव के किसानें लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन, उसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। किसानों की मांग है जेवर की हर न्याय पंचायत में इंटर कालेज खोला जाए। हर गांव में दो बारात घर का निर्माण कराया जाए। फलैदा गांव के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटर चेंज बनाया जाए। इसके अलावा जेवर तक सर्विस रोड बनाने, गांव के पास बस स्टाप बनाने, सरकारी अस्पताल बनाने और एक्सप्रेस वे को टोल फ्री करने की मांग की है। किसानों ने मांग और समस्याओं का समाधान करने के लिये प्रशासन को 15 जनवरी तक का समय दिया है। अगर इस दौरान मांग पूरी नहीं की गयी तो, सभी गांवों के किसान फलैदा गांव के पास अंडर पास पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.