ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तुस्याना गांव में प्रोपर्टी विवाद के चलते दादा पोते की हत्या

Galgotias Ad

सैारभ श्रीवास्तव; ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तुस्याना गांव में प्रोपर्टी विवाद के चलते दादा पोते की बीती रात हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पा कर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुॅंचे। पुलिस ने घटना का मुआयना कर शवो का पंचनांमा कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हत्या का अरोप मृतक रामपाल के छोटे बेटे जगदीश पर है। मृतक दादा रामपाल व पोते का नाम शेखर है। मृतक रामपाल ने अपने दोनो बेटे श्री व जगदीश को प्रापर्टी बांट दी थी। श्री की मौत के बाद दादा रामपाल व पोता शेखर साथ में रहते थे रामपाल के छोटे बेटे जगदीश की नजर भतीजे की प्रापर्टी पर थी। जगदीश की अपने पिता रामपाल व भतीजे शेखर से प्रोपर्टी को लेकर हुए विवाद के चलते बीती रात को जगदीश ने अपने पिता रामपाल जहॅा चाकुओं से गोंद कर मौत के घाट उतार दिया वहीं भतीजे शेखर को गोली मार कर हत्या कर दी। सैारभ श्रीवास्तव; ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तुस्याना गांव में प्रोपर्टी विवाद के चलते दादा पोते की बीती रात हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी  पा कर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुॅंचे। पुलिस ने घटना का मुआयना कर शवो का पंचनांमा कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हत्या का अरोप मृतक रामपाल के छोटे बेटे जगदीश पर है। मृतक दादा रामपाल व पोते का नाम शेखर है।  मृतक रामपाल ने अपने दोनो बेटे श्री व जगदीश को प्रापर्टी बांट दी थी। श्री की मौत के बाद दादा रामपाल व पोता शेखर साथ में रहते थे रामपाल के छोटे बेटे जगदीश की नजर भतीजे की प्रापर्टी पर थी। जगदीश की अपने पिता रामपाल व भतीजे शेखर से प्रोपर्टी को लेकर हुए विवाद के चलते बीती रात को जगदीश ने अपने पिता रामपाल जहॅा चाकुओं से गोंद कर मौत के घाट उतार दिया वहीं भतीजे शेखर को गोली मार कर हत्या कर दी।    हत्या के बाद से ही जगदीश फरार है परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जगदीश व उसके बेटे जितेंद्र और सन्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच पडताल करनें में जुटी है। -2 -3 -5
हत्या के बाद से ही जगदीश फरार है परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जगदीश व उसके बेटे जितेंद्र और सन्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच पडताल करनें में जुटी है।

Comments are closed.