ग्रेटर नोएडा – गाजियाबाद रूट पर चलेंगी रोडवेज बसें

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बसों की रुट का बढ़ा दिया है। गाजियाबाद के कई इलाके से लोगों को ग्रेटर नोएडा पहुंचने के परेशानी होती है, प्राधिकरण ने तीन रूट पर बसों के संचालन की योजना बनायी है जिसमे प्राधिकरण ने गाजियाबाद वसुन्धरा और वैशाली मेट्रो स्टेशन तक के लिए बसों को संचालन का निर्णय लिया है। दूसरा गौर सिटी के एनएच-24 को सम्पर्क करने के लिए बसों का रूट बढ़ाया गया है। ये बसें कासना बस डिपों से चलायी जायेगी। कुछ बसे नोएडा से चलायी जायेगी जो गाजियाबाद के कई प्रमुख एरिया से होते हुए पुनः नोएडा को वापस आयेंगी। इसी तरह ग्रेटर नोएडा की बसों का चक्कर लगेगा।

Comments are closed.