जगत फार्म में 24 से सड़क होगी वन वे

Galgotias Ad

जगत फार्म मार्केट में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रविवार से सड़क को वन वे करने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला प्राधिकरण, पुलिस और मार्किट एसोसिएशन के बीच हुए बैठक में लिया गया। सड़क किनारे बनी पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करना होगा। सड़क पर वाहन खड़ा करने पर प्रतिबंध रहेगा। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के रविवार से चालान काटे जाएंगे।
जगत फार्म शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली मार्केट है। अपरान्ह तीन बजे के बाद यहां दोनों तरफ से वाहनों के आवागमन से जाम लगने लगता है। सामान की खरीदारी करने आए लोग सड़क किनारे आड़े-तिरछे वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे सड़क पर एक वाहन भी ठीक से नहीं निकल पाता है। जाम की वजह से लोगों को असुविधा होती है। पूर्व में भी जाम से निजात दिलाने के लिए कई बार प्रयास किए गए थे। पुलिस ने एक पीसीआर वैन जगत फार्म में तैनात की, लेकिन उसका भी कोई लाभ नहीं मिला। मार्केट एसोसिएशन व आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने जाम से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण और पुलिस से गुहार लगाई। निर्णय लिया गया कि जगत फार्म की समूची सड़क को वन वे रखा जाएगा। मार्केट में जाने के लिए वाहनों को अमृतपुरम की तरफ से जगत फार्म में अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। एलजी चौक और गामा एक सेक्टर की तरफ से वाहन जगत फार्म में नहीं आ सकेंगे। उधर से वाहनों के निकलने की ही अनुमति होगी। अमृतपुरम की तरफ वाहन जगत फार्म से बाहर की तरफ नहीं निकल सकेंगे। सड़कों किनारे वाहन खड़ा करने पर भी चालान किया जाएगा। पुलिस कर्मी दिनभर जगत फार्म में मौजूद रहेंगे। पुलिस कर्मियों को एक क्रेन भी उपलब्ध कराई जाएगी। सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर तत्काल क्रेन उसे उठाकर थाने ले जाएगी। वाहन को छोड़ने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

Comments are closed.