जिलाधिकारी लोहिया गांवों के विकास कार्यों की जांच करेगे।

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी डाॅ0 राम मनोहर लोहिया गांवों में किए गए विकास कार्यों की जांच करेगे ओर सभी गांवों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे। पूर्व में सीडीओ द्वारा दिए गए आदेशों का पालन न करने वालों अध्किारियो को भी चेतावनी दी है।जिलाधिकारी ने बताया कि लोहिया गांव में चयनित गांवों में विकास कार्य समय से पूरा करने का निर्देश कई बार दिये जा चुके है जबकि कई गांवों में फंड जारी होने के बाद भी विकास कार्य पूरे नहीं हो सके हैं। दुजाना गांव में सीसी रोड पर काम शुरू नहीं होने की शिकायत मिली है, जबकि सीसी रोड का फंड जारी कर दिया गया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई है। उन्होंने बताया कि सीडीओ द्वारा दिए गए आदेशों को विकास से जुड़े अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया है। जिसके चलते विकास कार्य पूरे नहीं हो सके हैं। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वह स्वयं सभी लोहिया गांवों में जाकर विकास कार्यों की जांच करेंगे। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.