जी एन आई ओ टी (एम बी ए) इन्स्टिट्यूट मे आयोजित हुआ रंगारंग फ्रेशर्स कार्यक्रम

Galgotias Ad

उत्तर भारत के अग्रणी शिक्षण संस्थानो मे से एक जी एन आई ओ टी ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के जी एन आई ओ टी एम बी ए इन्स्टिट्यूट ग्रेटर नोएडा मे एम बी ए , पी जी डी एम तथा इंटेग्रेटेड एम बी ए के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिये परम्परानुसार फ्रेशर्स पार्टी अभिनन्दन 2017 का रंगारंग आयोजन किया गया. दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये समूह के अध्यक्ष श्री बी एल गुप्ता जी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्या की कामना की.

संस्था के उपाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता जी ने भी नवागत छात्रों का स्वागत किया।

इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डा. सविता मोहन ने अपने उदबोधन मे नये और पुराने विद्यार्थियों को आपस मे मिल जुल कर रहने तथा एक दूसरे के अनुभवों से लाभ उठाने की सीख दी.
कार्यक्रम का रंगारंग शुभारम्भ अंतिम वर्ष की नृत्य संगीत की प्रस्तुति से हुआ. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं.

 

नव प्रवेशित छात्रों ने फ़ैशन में भी हिस्सा लिया जिसमे उनका उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता था।

अंत मे एम बी ए , पी जी डी एम और इंटेग्रेटेड एम बी ए के मिस्टर और मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया जिसमे कृष्णा कौशिक को मिस्टर फ्रेशर एम बी ए, कुमारी प्रीति को मिस फ्रेशर एम बी ए, आकाश राय को मिस्टर फ्रेशर पी जी डी एम, आँचल चौहान को मिस फ्रेशर पी जी डी एम, वैभव भटनागर को मिस्टर फ्रेशर इंटेग्रेटेड एम बी ए, हर्षिता गुप्ता को मिस फ्रेशर इंटेग्रेटेड एम बी ए के खिताब हासिल हुये।

इसके अतिरिक्त मिस फ़ैशन दिवा का भी चुनाव हुआ जिसमें अदिति रोहतगी को मिस फैशन दिवा चुना गया।

इस अवसर पर मैनेजमेंट मेंबर्स श्री बजरंग लाल गुप्ता जी, श्री गौरव गुप्ता जी और श्री दीपक गुप्ता जी , निदेशक इंजीनियरिंग डॉ रोहित गर्ग, एम बी ए विभागाध्यक्ष डॉ अविजित डे, प्रो पंकज सक्सेना, प्रो आलोक मोहन और सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.