तीन सितम्बर को एनर्जी इंडिया एक्सपो

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। सोलर पीवी, सोलर थर्मल, विंड, बायोमाॅस आदि में प्रोफेसनल्स की संभावनाओं को तलाशने के उद्देश्य से आगामी 3 सितम्बर में इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में रीनेबल एनर्जी इंडिया-2014 एक्पो एंड कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस में प्लानिंग कमीशन के एनर्जी एडवाइजर अनिल के जैन, जापान स्थित नेडो के एक्जीक्युटीव डाॅयरेक्टर मुनेहिको त्सूचुया, कामर्शियल अफेयर के काउंसलर ढिल्लन बैनर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस एक्सपो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सोलर पीवी, सोलर थर्मल, विंड, बायोमाॅस, जीओथर्मल, हाईड्रो और एनर्जी इफिसीएंसी इंडस्ट्री में प्रोफेशनल की संभावनाओं को तलाशना है। साथ ही एनर्जी इंडस्ट्री को बाजार उपलब्ध कराना है। इस एक्पो में करीब 500 एग्जीबिटर्स, 1000 डेलिगेट्स और 12 हजार से अधिक विजिटर्स के भाग लेने की संभावना है। इस एक्सपो में टाटा पाॅवर सोलर, चेम्ट्राॅल्स सोलर, रेफेक्स एनर्जी, गोदरेज, एनरपार्क एनर्जी, जुवी एनर्जी, गामेसा इंडिया, बाॅर्ग एनर्जी, राॅल्टा सहित कई भारतीय कंपनियों के साथ जापान, कनाडा, चाइना, जर्मनी, स्वीडन, मलेशिया, आॅस्ट्रेलिया, स्वीटजरलैंड आदि देशों की कई नामी कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगी।

Comments are closed.