दिल्ली पहुंचे ‘चार साहिबजादे 2’: दि राइज आॅफ बंदा सिंह बहादुर’

Galgotias Ad

 दिल्ली पहुंचे ‘चार साहिबजादे
दिल्ली पहुंचे ‘चार साहिबजादे 2’: दि राइज आॅफ बंदा सिंह बहादुर’
‘चार साहिबजादे 2’: दि राइज आॅफ बंदा सिंह बहादुर’ वर्ष 2014 में प्रदर्शित वंश कटारिया निर्देर्शित पंजाबी फिल्म ‘चार साहिबजादे’ का एनीमेटिड सीक्वल है। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कार्यकारी निर्माता हैरी बावेजा एवं प्रख्यात गायक रब्बी शेरगिल पिछले दिनों नई दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा पहुंचे। यह फिल्म सिखों के दशम् गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार सुपुत्रों- साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान पर आधारित है। फिल्म का निर्माण बावेजा मूवीज के बैनर तले पम्मी बावेजा द्वारा किया गया है। ओम पुरी ने इस फिल्म में सूत्रधार के रूप में आवाज दी है। बता दें कि फिल्म के एक गीत में स्वर देने वाले रब्बी शेरगिल ने प्रेस कांफे्रंस में उस गाने की चार पंक्तियां गाकर एक अलग ही म्यूजिकल समां बांध दिया। इतना ही नहीं, प्रेस कांफे्रंस में कई नामचीन भी पहुंचे, जिन्हें फिल्म के निर्माता हैरी बावेजा ने फिल्म से संबंधित मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
फिल्म ‘चार साहिबजादे 2’: दि राइज आॅफ बंदा सिंह बहादुर’ में दिखाया गया है कि गुरु गोविंद सिंह के चारों बेटों ने अपने धर्म की रक्षा के लिए किस तरह बहादुरी से लड़ते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी थी। फिल्म में यह भी दर्शाया गया है कि उनके दोनों छोटे बेटे, जो नाबालिग थे, उनकी मुगल साम्राज्य ने किस तरह हत्या करवा दी थी। 11 नवंबर को रिलीज हो चुकी इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और समीक्षकों ने भी इस एनीमेटिड फिल्म को बेहतरीन सितारों से नवाजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.