दिल्ली से आप,बीएसपी और कांग्रेस का सफाया करने में आरपीआई के प्रत्याशी सक्षम – श्री रामदास आठवले

Galgotias Ad

दिल्ली से आप,बीएसपी और कांग्रेस का सफाया करने में आरपीआई के प्रत्याशी सक्षम – श्री रामदास आठवले

दिल्ली एमसीडी चुनाव के प्रत्याशीयो के लिए दो जनसभाओ का आयोजन

 नई दिल्ली (प्रतिनिधि) 20 अप्रैल 2017- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विकास का वायदा कर दिल्लीवासियों को धोखा दिया है और दिल्ली वासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है ऐसे धोखेबाज पार्टी को रोकने के लिए और बहुजन समाज पार्टी को चुनौती देने के लिए  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) की ओर से एमसीडी चुनाव में 19 प्रत्याशी उतारे गए हैं यह प्रत्याशी आप,बीएसपी, कांग्रेस का सफाया कर दिल्ली में स्वच्छ प्रशासन निर्माण करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के उम्मीदवार सक्षम रूप से जनता के सेवक के रूप में काम करेंगे ऐसा आशावाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास आठवले जी ने हाल ही में आयोजित जनसभा में व्यक्त किया

 दिल्ली के वार्ड संख्या 102-S  अबुल फजल एन्क्लेव व 95-S बदरपुर  में आयोजित चुनावी जनसभा में दिल्ली प्रदेश आरपिआई के अध्यक्ष श्री मिर्जा वेग, नॉर्थ इंडिया की अध्यक्षा श्रीमती मंजू छिब्बर, फकरे आलम गुड्डू, बनवारीलाल सोनी आदि मान्यवर उपस्थित थे जनसभा के दौरान श्री आठवले जी ने कहा की पार्टी की ओर से एमसीडी के 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई जिसमें दलित, अल्पसंख्यक, मुस्लिम, महिला, आदिवासी लोगों को भागीदारी दी गई है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)  के उम्मीदवारों के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री आठवले जी ने कहा कि केजरीवाल सरकार जनता के आश्वासनों की पुर्तता करने में नाकाम साबित हुई है आज भी झुग्गी झोपड़ियों का प्रश्न, पानी का प्रश्न, बिजली का प्रश्न, टैक्स का प्रश्न और पनपता भ्रष्टाचार के कारण दिल्लीवासी त्रस्त हो चुके हैं इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए दिल्ली के एमसीडी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)  ने स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जो आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस को रोकने के लिए कारगर साबित होंगे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)  के प्रत्याशी वार्ड संख्या 102-S अबुल फजल एन्क्लेव से नसरीन आजमी, 100- S से नुजत फिरदोस व 95-S बदरपुर से आशीष कुमार के लिए आयोजित  जनसभा को संबोधन में मार्गदर्शन करते हुए श्री आठवले जी ने आगे कहा की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) सभी को जोड़ने का काम करेगी इसलिए पार्टी ने सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह का चयन भी किया है और विकास की आंधी लाएगी आरपिआई के सभी उम्मीदवार सभी वर्गों में चुनकर आएंगे ऐसा आशावाद श्री आठवले जी ने व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.