नहरों में पानी की सप्लाई करने के निर्देश

Galgotias Ad

शासन ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को नहरों में पानी हमेशा छोड़ने का निर्देश दिये है। साथ ही नलकूपों को पूरी क्षमता के साथ उपयोग में लाने का निर्देश दिये गये है। गौरतलब है कि बारिश न होने से जिले में इस बार खेती काफी प्रभावित हुई है। बारिश में सबसे अधिक धान की रोपाई की जाती है। जिले में इस साल 13888 हेक्टेयर जमीन पर धान की रोपाई करने का टारगेट था, लेकिन सिर्फ 9748 हेक्टेयर में ही धान की फसल लगाई गई है। इसमें भी बारिश न होने के कारण फसल सूख रही है। किसान डीजल और पम्पिंगसेट के जरिए धान में पानी दे रहे हैं। वहीं, सूखे की आशंका को देखते हुए शासन ने जिले में स्थित नहरों में लगातार पानी छोड़ने का निर्देश दिया है। शासन ने कहा है कि लिफ्ट कैनाल और नहरों में हमेशा पानी होना चाहिए, ताकि सिंचाई में किसानों को दिक्कत न हो। जिले में स्थापित राजकीय नलकूपों को भी पूरी क्षमता के साथ संचालित रखने का निर्देश दिया गया है। जिले में 89 नलकूप लगे हैं, जिसमें से 3 खराब पड़े हैं। मुख्य विकास अधिकारी आरपी मिश्र का कहना है कि सभी नलकूपों को ठीक करा दिया गया है और विभागीय अधिकारियों को भी शिकायत मिलने पर तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया गया है।

Comments are closed.