प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए सीएमओ ने मांगी जमीन

Galgotias Ad

सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को अधिकारी हल्के में ले रहे हैं। यहीं कारण है कि प्राइमरी हॉस्पिटल बनने के लिए 2 लोहिया ग्रामों में अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। जबकि, सीएमओ की तरफ से एसडीएम दादरी को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। साथ ही शासन ने भी इस पर फटकार लगाई थी। बुधवार को उन्हें फिर से डीएम के नाम लेटर लिखा है और बिल्डिंग बनाने के लिये जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत चयनित गांवों में प्राइमरी हॉस्पिटल की सुविधा की जानी है। जिन गांवों में ये सुविधा नहीं है, शासन ने वहां पर प्राइमरी हॉस्पिटल बनाने के आदेश दिए थे। जिले में दादरी तहसील एरिया के दो गांवों ऐसे मिले, जहां पर प्राइमरी हॉस्पिटल नहीं है। इनमें 2012-13 योजना का दुजाना और 2013-14 योजना का पटाडी गांव शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने इन गांवों में प्राइमरी हॉस्पिटल बनाने के लिये जिला प्रशासन से निशुक्ल 300 मीटर जमीन मांगी थी। मगर, अभी तक विभाग को जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस संबंध में सीएमओ कई बार एसडीएम दादरी को लेटर लिख चुके हैं मगर फिर भी जमीन उपलब्ध नहंी कराई गई है। यहीं नहीं, शासन से भी इस संबंध में पिछले साल 18 दिसंबर को एक लेटर आया है और उसमें जमीन उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। बुधवार को सीएमओ आरके गर्ग ने फिर से डीएम को लेटर लिखकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। जमीन मुख्य सड़क से कनेक्ट और आबादी के पास हो। ताकि, वहां पर प्राइमरी हॉस्पिटल खोला जा सके। डीएम एचएल गुप्ता का कहना है कि दोनों लोहिया ग्रामों में जमीन तलाश की जा रही है। जमीन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग को दे दी जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.