यूथ लीडर्स ऑफ़ नॉएडा संस्था ने नॉएडा सीईओ से मिलकर पर्यावरण बचाने का दिया ज्ञापन।

Galgotias Ad

JITENDER PAL- TEN NEWS

यूथ लीडर्स ऑफ़ नॉएडा संस्था आज नॉएडा के सीईओ श्री दीपक अग्रवाल मिली एवं शहर किस समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया , इस दौरान नॉएडा के सेक्टर 91 में प्राधिकरण की ग्रीन बेल्ट में सूखते सैंकड़ो पेड़ों की जानकारी सीईओ को दी ,यहाँ कई महीनो से सीवर का पानी भरा हुआ है जिससे बहुत से पेड़ मर चुके हैं एवं बाकी मरने की कगार पर हैं , जिसके बाद उन्होंने इस तुरंत हॉर्टिकल्चर विभाग के डायरेक्टर को निर्देश जारी किये के जल्द से जल्द कार्यवाही कर गन्दा पानी वहां से निकाला जाए एवं नए पेड़ लगाए जाएं एवं उन सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी की जिन्होंने लापरवाही बारत कर यह घटना घटित होने दी ,इसी दौरान संस्था ने सेक्टर 135 की इसी प्रकार की समस्या का ब्यौरा अफसर को दिया !
यूथ लीडर्स की ने इस दौरान ‘नॉएडा सिटीजन चार्टर ‘ में आ रही खामियों की जानकारी भी सीईओ को दी एवं उन कमियों को सुधारने के तरीके का भी एक ज्ञापन के रूप में उन्हें दिया , नॉएडा सीईओ दीपक अग्रवाल ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुऐ। कहा जो भी इन सुविधाओ में कुछ खामिया आरही हैं तो जल्द ही संस्था एवं अन्य सुझावों की मदद से सिटीजन चार्टर को अपडेट किआ जायेगा !इन खामियों के साथ साथ संस्था एवं नॉएडा अथॉरिटी इस सुविधा के बारे में जन चेतना जगायेंगे। एवं डिजिटल क्रांति में अपना योगदान देने पर भी सिविल सोसाइटी एवं प्राधिकरण में समझौता हुआ ! इस दौरान संस्था के संस्थापक सदस्य श्री रंजन तोमर ,आदित्य श्रीवास्तव , पुनीत राणा , अंकित अग्रवाल एवं प्रवीण चौहान उपलब्ध रहे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.