रिजर्व बैंक का बड़ा ऐलान, 1 जनवरी से एटीएम स े निकाल सकेंगे 4500 रुपये*

Galgotias Ad

*रिजर्व बैंक का बड़ा ऐलान, 1 जनवरी से एटीएम से निकाल सकेंगे 4500 रुपये*

नोटबंदी से परेशान लोगों को राहत देते हुए रिजर्व बैंक ने देर रात बड़ा ऐलान किया है। पैसे की निकासी सीमा बढ़ाते हुए आरबीआई ने कहा है कि 1 जनवरी 2017 से अब लोग 4500 रुपये निकाल सकेंगे। अभी तक यह सीमा 2500 तक ही थी।

रिजर्व बैंक ने देर रात यह ऐलान किया कि नए साल के पहले दिन से एटीएम से लोग एक दिन में अधिकतम 4500 रुपये निकाल सकेंगे। 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद से एटीएम से पैसा निकालने की सीमा तय कर दी गई थी। वर्तमान में एक दिन में अधिकतर 2500 रुपये और बैंक से चेक के माध्यम से सप्ताह में एक बार अधिकतम 24000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं।

पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि नए साल कर नोटबंदी से लोगों को राहत मिल सकती है। अब रिजर्व बैंक के इस ऐलान से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नोटबंदी पर साल के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित भी करेंगे। संभावना जताई जा रही कि वे भी कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.