रिया चौधरी तुगलपुर का चयन इन्टरनेशनल रोल बाल प्रतियोगिता युगांडा अफ्रीका के लिए हुआ।

Galgotias Ad

रामईश इन्टरनेशनल  स्कूल की कक्षा 8 की रिया चौधरी  पिता जय सिंह  तुगलपुर

निवासी  का चयन इन्टरनेशनल  रोल बाँल  चैम्पियनशिप 26 नवम्बर से  30 नवम्बर

2014 युगान्डा  के लिये हुआ है । इससे  पहले पुणे  महाराष्ट्र  मे रोल बाल

फेडरेशन आँफ इण्डिया  के माध्यम  से इन्टरनेशनल कैम्प का आयोजन किया  जायेगा ।

जिसमे भारत  से चुने गये अन्डर  14 वर्ग के 12 बालिका ,12 बालक खिलाड़ियों का

अभ्यास  कराया जायेगा तुरन्त बाद 25 नवम्बर  को राष्टीय संघ के नेत्रत्व मे

युगांडा  अफ्रीका के लिये रवाना होगी ।

उत्तर प्रदेश संघ के सचिव कन्हिया जी ने चयन पत्र जिला रोल बॉल संघ के महासचिव

रजनीकान्त ठाकुर को भेज दिया गया है !

उत्तर प्रदेश से तीन बालिकाओ का चयन हुआ है  गौतमबुद्ध  नगर से सिर्फ  रिया

चौधरी का ही चयन किया गया !

इन सभी खिलाड़ियों का चयन मई 2014 गोवाहाटी असम में अंडर 14 राष्ट्रीय रोल

प्रतियोगिता में हुआ था ! इस प्रतियोगिता में रिया चौधरी ने उत्तर प्रदेश रोल

बॉल  कप्तानी संभाली  थी और उत्तर प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाकर भारत  चैंपियन

बनाकर प्रदेश  का मान बढ़ाया था !

इसी  आधार पर युगांडा अफ्रीका के लिए रिया चौधरी का चयन किया गया !

रिया चौधरी ने 2011 में पांडिचेरी में आयोजित अंडर 11 नेशनल रोल बॉल

चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल दिलाया था ,जिसमे रिया  उत्तर प्रदेश को पहली बार

कोई पदक प्राप्त हुआ था तब से ही  गौतम बुद्ध जिले की टीम की कप्तानी

संभाल  रही है !

अगस्त  2014 में इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग स्पीड चैंपियनशिप काठमांडू नेपाल से

2 ब्रोंज मेडल जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया !

जून 2014 गोल्ड कप राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता जयपुर से कांस्य पदक प्राप्त

किया जायेगा !

जनवरी 2014 नेशनल स्कूल गेम्स से कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया !

इंटरनेशनल चॅम्पियशिप में रिया का  चयन होने पर गौतम बुद्ध जिला संघ के

अध्यक्ष देवेन्द्र नगर मुख्य सरंक्षक अशोक श्रीवासत्व ने रिया उनके माता

पिता और उनके कोच रजनीकांत ठाकुर को हार्दिक बधाई दी !

 रिया चौधरी तुगलपुर का चयन इन्टरनेशनल रोल बाल प्रतियोगिता युगांडा अफ्रीका के लिए हुआ।

Comments are closed.