श्री कोविंद विद्वता एवं विनम्रता की प्रतिमूर्ति- आचार्य लोकेश

Galgotias Ad

श्री कोविंद विद्वता एवं विनम्रता की प्रतिमूर्ति- आचार्य लोकेश
जैन समाज की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री कोविंद को बधाई

अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैन आचार्य डा. लोकेश मुनि ने माननीय श्री राम नाथ कोविंद का राष्ट्रपति पद पर एन.डी.ऐ . के उम्मीदवार के रूप में स्वागत करते हुए कहा कि श्री कोविंद विनम्रता और विद्वता की प्रतिमूर्ति है| उनका सदा जीवन उच्च विचार समाज के लिए एक मिसाल है| श्री कोविंद ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किये है| राष्ट्रपति के रूप में श्री कोविंद एक अति उत्तम चयन है|

आचार्य लोकेश ने कहा कि जैन समाज श्री कोविंद का राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में स्वागत करता है और हार्दिक बधाई देता है| भारत के राष्ट्रपति बनने पर श्री कोविंद देश को नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे ऐसी आशा है | श्री कोविंद ने जहाँ अनेक संवैधानिक पदों पर रहकर देश की सेवा की है वही समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर रहकर समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान में सम्पूर्ण योगदान दिया है|
उल्लेखनीय है कि अहिंसा विश्व भारती ने अपने 12 वें स्थापना दिवसपर संस्था द्वारा 28 अप्रैल को मुंबई में आयोजित ‘सर्वधर्म संवाद के द्वारा विश्व शांति और सद्भावना’ सम्मलेन में माननीय श्री कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर जी, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डा. लोकेश मुनि, भागवत कथाचार्य रमेश भाई ओझा, अकाल तख़्त के प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी गुरुबचन सिंह, अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी, दादा जे.पी. वासवानी, बौद्ध भिक्षु रिम्पोचे , ब्रह्मकुमारी डा. बिन्नी सरीन, केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले के साथ उपस्थित थे|

सधन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.