बाराही मेला में क्षेत्र प्रतिभाओं का हुआ गौरव-सम्मान, “बेटी खेलाओ” का नारा हुआ बुलंद, “इज्जत द बैंड” के पंजाबी पॉप पर थिरके युवा

Galgotias Ad

samman dr yashvir singh
बाराही मेला में क्षेत्र प्रतिभाओं का हुआ गौरव-सम्मान, “बेटी खेलाओ” का नारा हुआ बुलंद, “इज्जत द बैंड” के पंजाबी पॉप पर थिरके युवा

ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर में चल रहे ऐतिहसिक प्राचीन बाराही मेले में आयोजक शिव मंदिर सेवा समिति द्वारा “क्षेत्र की प्रतिभा हमारा गौरव” कार्यक्रम में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन खादीग्रामोद्योग भारत सरकार डॉ. यशवीर सिंह का विशेष सम्मान किया गया । साथ ही शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रतिभाओं में अंतरष्ट्रीय महिला पहलवान बबिता नागर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर परविंदर अवाना और एमटीवी रॉडिक्स एक्स 4 की कॉन्टेस्टेंट बन लोकप्रिय हुई सलारपुर नोएडा की सिंगर भारती भाटी को समानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. यशवीर सिंह ने कहा मेले में आयोजित कार्यक्रम हमें क्षेत्र की संस्कृति और अध्यात्म का झलक दर्शाती है।। “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ ” विषय पर बोलते हुए डॉ यशवीर सिंह ने कहा अगर बेटियां नहीं होंगी तो ये सृस्टि भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को एक अभियान बताया जिसमे बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। इस मौके पर अंतररष्ट्रीय महिला पहलवान बबिता नागर ने “बेटी खेलाओ” का नारा देते हुए कहा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के साथ अपनी बेटियों को खेल के क्षेत्र में भी बढ़ाओ। इससे उनमे आत्मविश्वाश बढ़ेगा। एमटीवी रॉडिक्स एक्स 4 से लोकप्रिय हुई सिंगर भारती भाटी ने ” क्या कभी किसी ने सोचा होगा मुझे दर्द भी होता होगा” गाना गाकर बेटियों के दर्द को बयां किया जिसे सुन दर्शक भी भावुक हो गए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर परविंदर अवाना ने कहा बेटियों का सम्मान करो। बेटियों के आगे बढ़ने से समाज भी बढ़ेगा।

इसके अलावा सांस्कृतिक मंच पर आयोजित “फलक 2016 ” कार्यकम में करनाल से आये “इज़्जत द बैंड” के मोहित भूटानी, मदन, संजीव, सोहैल, विपिन और करण ने पंजाबी पॉप की प्रस्तुति देकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। रश्मि- राजन की जोड़ी का “तू क्यों नहीं लाया रे सोने की तगड़ी” पर डांस , सिंगर प्रलय किशोर दत्त के गाये “कि पग घुंघरू बाँध मीरा नाची थी” , सोहैल सैफी के गाए ” जे तुम मुड़कर लाया रे, नाम बदल दे मेरा” सुन दर्शक झूम उठे।

मेले के मीडिया प्रभारी मूल चंद शर्मा ने बताया मेले में दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है। सूरजपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ मेले की सुरक्षा में लगी हुई है। लोग मेले का लुत्फ़ उठा रहे हैं। स्टाल्स पर खरीदारी करने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। झूले और मौत का कुआं मेले में आने वाले सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहें हैं। इस अवसर पर श्री धर्मपाल भाटी, ओमवीर सिंह बैसला, मूलचंद शर्मा, लक्षमण सिंघल, अज्जू भाटी, लीलू भगत जी, राकेश बंसल सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।

भवदीय

ओमवीर सिंह बैंसला – 9811810071
(महासचिव )

मूल चंद शर्मा – 9312274171

मीडिया प्रभारी

शिव मंदिर सेवा समिति , सूरजपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.