गौतमबुद्धनगर की कुर्सी पर कब्ज़ा करने के लिए 21 प्रत्याशियों ने ठोका दावा

Abhishek Sharma

Galgotias Ad
#GautamBuddhNagarLoksabhaElection2019 :गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को अंतिम दिन कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया। इनमें आम आदमी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रत्याशी भी थे। ज्यादातर प्रत्याशियों को डॉक्युमेंट्स की कमी के कारण कई बार नामांकन कक्ष में आना-जाना लगा रहा।



 इस दौरान प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर काफी लंबा इंतजार  करना पड़ा। सोमवार शाम को करीब 7 बजे तक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया। कई प्रत्याशी नामांकन के अंतिम 25 मिनट रह जाने पर कक्ष में दौड़कर घुसे। अब कुल 21 प्रत्याशी मैदान में आ गए हैं। आज नामों की जांच होगी और 28 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से जितेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी से श्वेता शर्मा, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से रामपाल, राष्ट्रीय जनता पार्टी से शेर सिंह उपाध्याय, आपकी अपनी पार्टी से दयाराम, भारतीय भाईचारा पार्टी से सुरेंद्र, लोकतांत्रित जन शक्ति पार्टी से जगदीश सिंह, स्वतंत्र जनता राज पार्टी से प्रसादी लाल, ऑल इंडिया राजीव कांग्रेस पार्टी से विनोद शर्मा, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से राघुवेंद्र कुमार, राष्ट्रीय ओलोग कौसिंल से इकलाख अब्बाशी और राष्ट्रीय भारतीय जन-जन पार्टी से विनोद कुमार नागर ने नामांकन पत्र भरा। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुनील गौतम, जगदीश, सुभाष चंद्र गोयल, रोदास गुप्ता और आदेश त्यागी ने नामांकन किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.