नोएडा में फ्लावर्स डे का भव्य उद्घाटन, 10 हजार से ज्यादा फूल – पौधों का हुआ प्रदर्शन

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS ( 23/02/2018)

नोएडा : सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम में 32 वे फ्लावर्स डे का उद्धघाटन बड़े भव्य तरीके से हुआ , जिसमे नॉएडा शहर की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की , फ्लावर्स डे का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ अलोक टंडन और साथ में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी के साथ अन्य प्राधिकरण के अधिकारियो के साथ नामचीन लोग भी शामिल थे

इस मोके प्राधिकरण के सीईओ अलोक टंडन ने अपने सभी अधिकारियो के साथ मिलकर स्टेडियम में लग रहे फ्लावर्स प्रदर्शनी का मुआयना किया , इस मोके पर सीईओ अलोक टंडन ने कहा कि जिस तरह नॉएडा शहर में लोगो की जनसंख्या बढ़ रही है साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है इस पर रोक लगाने का एक ही तरीका है की हम सब अपने आसपास पेड़ पौधे लगाए , नॉएडा प्राधिकरण जल्द ही नॉएडा शहर के तीन बड़े पार्क बनाने जा रहा है , और सड़को पर अक्सर काफी धूल उड़ती है जो भंयकर बीमारी को न्यौता देती है इसके लिए सड़क के दोनों साइड फुटपाथ पर टाइल्स या हरी घास लगाने का फैसला किया है जल्द ये भी पूरा हो जाएगा। यह फ्लावर शो 23 तारीख से 25 तारीख तक लगा रहेगा इस प्रदर्शनी में 85 इंस्टॉलर पर 10 हजार से भी अधिक प्रकारों के फूलों के पौधे प्रदर्शित किए जा रहे हैं इस दौरान अवश्य और शैक्षणिक संस्थानों के पाठकों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बीच प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया गया कल 24 फरवरी को कवियों की महफिल सजेगी इसके अलावा बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी अंतिम दिन नृत्य प्रतियोगिता होगी इस प्रतियोगिता में चुने गए विजेताओं को प्राधिकरण की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा । इस प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए गेट नंबर 6 से फ्री एंट्री का सीधा कराया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.