वर्ष समाप्ति पर आप ने गिनाए दिल्ली एलजी के काम, ठहराया अवावस्थाओं के लिए जिम्मेदार

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्धाज ने प्रेस वार्ता करते हुए एलजी पर निशाना साधा | सौरभ भारद्धाज ने पिछले 1 साल में एलजी साहब ने दिल्ली के लिए क्या क्या किया है इस पर एक प्रिंजेन्टेशन तैयार की है | सौरभ भारद्धाज ने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा की ज़मीन , पब्लिक ऑर्डर, और दिल्ली पुलिस का अधिकार एलजी संभालते हैं |

लेकिन दिल्ली में एक साल के अंदर क्राइम इतना बढ़ गया है | जिसको लेकर एलजी को सोचना चाहिए | उन्होंने कहा की एलजी की पास इतनी जिम्मेदारी है तो एलजी दफ़्तर की इन मामलो में भी एक जवाबदेही तय होनी चाहिए | साथ ही एलजी ने केंद्र सरकार के एक नोटिफिकेशन के बाद सर्विसेज का अधिकार भी दिल्ली सरकार से छीन लिया है | वही सौरभ भारद्धाज ने कहा की दिल्ली सरकार को ज़मीन डीडीए से चाहिए होती है। मोहल्ला क्लीनिक के लिए एलजी ने 1 इंच जमीन दिल्ली सरकार को नही दी , क्योकि डीडीए एलजी के अंतर्गत आती है | डीडीए को समय समय पर हाउसिंग का विकास नही किया इस वजह से अनियमित कॉलोनी बनाई गई। वही दूसरी तरफ डीडीए के 12 हजार फ्लैट के लिए 5 हजार लोगों ने आवेदन किया जो एलजी की बड़ी उपलब्धि है , फिर बाद में हुआ क्या जिनका नाम फ्लैट खरीदने में आया उनमें से 3500 लोगों ने फ्लैट सरेंडर कर दिए | वही सर्विसेज की बात करे तो अफसरों की भर्ती, ट्रान्सफर पोस्टिंग का काम एलजी के अधिकार में है। दिल्ली सरकार ने कई अधिकारियों की शिकायत करने के बावजूद एलजी ने कोई कार्रवाई नही की। सौरभ भारद्धाज का कहना है की आज भी दिल्ली में बहुत पद खाली पड़े हुए है लेकिन एलजी कुछ नहीं कर रहे है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.