आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने फिर मोदी पर साधा निशाना

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Rohit Sharma
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने आज फिर मोदी पर निशाना साधा | संजय सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का जो फैसला लिया था इससे पुरे देश का व्यपार चौपट हो गया है | साथ ही संजय सिंह ने कहा की नोटबन्दी के फैसले का सबसे पहला विरोध हमने किया था और इसे घोटाला बताया था।

जिसको लेकर बीजेपी ने उस वक़्त हमारी आलोचना की गई की हमे अर्थशास्त्र की समझ नही है। अब जब सच सामने आ रहा है तो देश असलियत जान पा रहा है। वही लाल किले से पीएम ने कहा था कि 3 लाख करोड़ काला धन वापस आ गया है लेकिन आरबीआई की रिपोर्ट आने के बाद सारा खुलासा हो गया है | साथ ही नई करंसी में अब तक 21 हज़ार करोड़ रुपए खर्च हो चुके है जिसको लेकर आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने मोदी से जवाब माँगा 2016 की शुरुवात में 8.5% जीडीपी ग्रोथ थी 2017 की शुरुवात में 6.1 % हो गई है। करोड़ की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। ये अर्थव्यवस्था दोबारा कब पटरी पर आएगी। पीएम को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.