ग्रेटर नोएडा के कलेक्ट्रेट में शिक्षा के अधिकार को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपते

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता पूरे जिले से सूरजपुर जिला मुख्यालय पर इकठ्ठा होकर शिक्षा के बाजारीकरण व शिक्षा का अधिकार कानून के तहत  गरीब बच्चो को प्रवेश न देने वाले स्कूलों व शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर  प्रदर्शन किया व् उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक 11सूत्रीय ज्ञापन भी जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशाशनिक अधिकारी को सौपा। इसके बाद आप नेताओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक डा.पी के उपाध्याय से भी मुलाकात की और उन्हें भी ज्ञापन की प्रतिलिपि दी  इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक श्री नरेंद्र यादव ने कहा कि उ.प्र. में सरकारी स्कूलो की बदहाली के चलते भिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने और अच्छे भविष्य के उम्मीद में निजी स्कूलो की शरण में जाने को विवश है वहीँ दूसरी ओर इन्हीं निजी स्कूलो के द्वारा मज़बूर और लाचार अभिभावको का जमकर शोषण किया जा रहा है नॉएडा विधानसभा प्रभारी श्री भूपेंद्र जादौन ने बताया कि ऐसे ही शिक्षा माफियाओ के खिलाफ 19 मार्च को AAP नॉएडा के सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया जा चुका है इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। दादरी सह संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि वर्तमान में स्कूलो से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेजों तक को इन शिक्षा माफियाओ ने बाजारो की दुकान बनाकर रख दिया  जिला प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि निजी स्कूलो में शिक्षको का शोषण होता है तथा मानक से बहुत कम वेतन दिया जाता है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है इसकी जाँच होनी चाहिए   इस प्रदर्शन में शामिल होने वालो में जिला कोषाध्यक्ष उमेश गौतम,नॉएडा संयोजक सचिन चौहान,नॉएडा संगठन मंत्री श्री एम् पी सिंह सुमन,नॉएडा महिला संयोजिका श्रीमती मिताली सिन्हा ,दादरी यूथ संयोजक राहुल सेठ, नॉएडा से ओमवीर अवाना व् काफी संख्या में AAP कार्यकर्त्ता मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.