एबीवीपी केरल की राजधानी में करेगा विशाल रैली, 25000 विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Sourabh Shrivastva New Delhi :

ABVP के कार्यकर्ता केरल के त्रिवेंद्रम में 11 नवम्बर को करेंगे विशाल रैली जिसमें सम्मिलित होंगे देश के 25000 विद्यार्थी

केरल के कन्नूर में हो रही हत्याओं के मामले को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की कम्युनिस्ट पार्टी आम लोगो पर अत्याचार करा रही है ABVP के कार्यकर्ता केरल के त्रिवेंद्रम में 11 नवम्बर को करेंगे विशाल रैली जिसमें सम्मिलित होंगे देश के 25000 विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता। साथ ही कहा कि केरल की आम जनता भी भयभीत है कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों से क्योंकि यह लोग जिस तरह से लोगों की हत्या करते हैं उससे वहां की जनता को डर पैदा करके अपनी हुकूमत चलाना और हर कॉलेज स्कूल में अपने ही झंडे व पोस्टर लगवाना ना की किसी और के केरल के लोगों के साथ खड़े होने के लिए अखिल भारतीय परिषद के कार्यकर्ताओं इस रैली का आयोजन कर रहे हैं पूरे देश से अलग अलग जगह से वाम पंडित पर लोगों ने आम जनता के साथ साथ सभी लोगो को खतरा बन चुकी है। इसमें बम पत्ती लोग एक्सपर्ट बन गया है। 1996 में अपने ही 3 कार्यकर्ताओं की कैसे हत्या किया पूरे देश में काफी विषय का चर्चा हुयी। अपने ही 3 कार्यकर्ताओं को बचाने की जगह पंपा रिवर में ले डूबा। त्रिवेंद्र में हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम विद्यार्थियों को अपने साथ इकट्ठे करने की अपील करेंगे। डेमोक्रेसी का एक आवाज दबाने का षड्यंत्र यू कम्युनिस्ट पार्टी रच रही है इसको उखाड़ फेंकने के लिए ABVP कार्यकर्त्ता इस रैली को कर रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.