बढ़ते रेल हादसों के लिए कौन ज़िम्मेदार है “प्रभु” ?

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NEW DELHI: आज सुबह जैसे ही लोग उठे तो उन्हें एक और रेल हादसा देखने को मिला | दरसल आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई| ये पिछले 5 दिनों में दूसरा बड़ा रेल हादसा है | सरकार लगातार दावा तो कर रही है, लेकिन हादसों में ना तो किसी तरह की कमी आ रही है और ना ही लोगों की मौतें रुक रही है| इस हादसे से कई तरह के सवाल उठते हैं?

कभी टूटी पटरी-कभी ट्रैक पर डंपर
हाल ही में खतौली में जो रेल हादसा हुआ था, उस हादसे में 23 लोगों की जान चली गई थी , जबकि 150 से ज्यादा जख्मी हुए | दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पटरी से उतरे 13 कोच एक-दूसरे पर जा चढ़े थे| हादसे की वजह थी कि पटरी टूटी हुई थी और मरम्मत का काम चल रहा था| ऐसा ही कारण इस रेल हादसे में भी मिला है, कैफियत एक्सप्रेस गुजर रही थी तो ट्रैक पर डंपर आ गया | अब सवाल ये उठता है कि अगर ऐसे ही ट्रेक पर पटरियां टूटती रहीं या फिर डंपर आते रहे तो क्या जो बुलेट ट्रेन का सपना दिखाया जा रहा है, वह पूरा हो पाएगा?

ऐसे हुआ कैफियत ट्रेन हादसा
यह ट्रेन हादसा रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रेन एक डंपर (HR63 B 9175) से टकरा गई | अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच रेल फाटक पार कर रहे एक डंपर से ट्रेन का इंजन टकरा गया | टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए | बताया जा रहा है कि डंपर चला रहे ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते यह भीषण दुर्घटना घटी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.