ग्रेटर नॉएडा के सामाजिक एक्टिव सिटीजन टीम ने महिला का घूमा पर्स वापस दिलाया

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

ग्रेटर नॉएडा की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीज़न टी के सहयोग से मिस भूमिका सक्सेना जो कि एक प्राईवेट कम्पनी मे कार्यरत है उनका पर्स जिसमें 7 हज़ार ३ सौ रूपे तथा ए टी एम कार्ड थे वो 5 दिन पहले ग़लती से ओटों मे रह गया था । उस ऑटो वाले ने इसकी जानकारी एक्टिव सिटीज़न टीम को दी और पर्स जमा करा दिया जब पर्स को खोल के देखा गया तो उसमे कोई पहचान पत्र नहीं था पर्स में एक इ टी एम् कार्ड था उस ए टी एम् कार्ड की सहायता से एक्टिव सिटीज़न टीम ने मिस भूमिका का इ मेल निकलवा के उन्हें मेल किया जिसके बाद भूमिका ने एक्टिव सीटीजन टीम से कॉन्ट्रेक्ट किया दिनांक 29/4/16 को थाना कासना के एस एच ओ धनंजय कुमार मिश्रा के द्वारा टीम के मुख्य पदािधकारीयो की उपस्थिति मे सुरिक्षत सभी नक़दी व कार्ड दिलाया गया । ऑटो वाले की ईमानदारी देख कर भूमिका जी ने ऑटो वाले को 1000 रूपए दिया। व एक्टिव सिटीजन टीम की सजगता को भी काफी सराहा व धन्यवाद किया इस मोके पर सरदार मजीत सिह , हरेन्द्र भाटी , आलोक नागर , सुनील प्रधान , आलोक सिह , राकेश त्यागी आदि उपस्थित रहे ।

20160429033707

Leave A Reply

Your email address will not be published.