स्वच्छ राजनीति और अपराधमुक्त भारत ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, आपराधिक राजनीतज्ञों पर बरसे अन्ना हजारे

Galgotias Ad

भारतीय मतदाता संगठन के स्थापना दिवस पर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में “स्वक्छ राजनीति एवं अपराधमुक्त भारत “पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया | इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि लोकनायक अन्ना हज़ारे रहे | आपको बता दे की इस संगोष्ठी में भारत देश के अंदर कैसे स्वक्छ राजनीति और अपराधमुक्त रहे उसको लेकर चर्चा की गयी |

साथ ही इस संगोष्ठी के दौरान उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय को ‘लोकतन्त्र महाप्रहरी सम्मान-2018’ से सम्मानित किया गया | साथ ही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकनायक अन्ना हज़ारे ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज ऐसा समय आ गया है की स्वक्छ राजनीति और अपराधमुक्त भारत पर चर्चा करनी पड़ सके | साथ ही उनका कहना है की स्वक्छ राजनीति तभी हो सकती है जब चुनाव आयोग हर पार्टी का चुनाव चिन्ह खत्म कर दे तभी देश के लोकतंत्र आएगा | वही अन्ना हज़ारे का कहना है की आज के समय में अपराधी नेता बन जाता है , चुनाव आयोग को इस विषय में सोचना चाहिए की अगर अपराधी नेता बन जाएंगे तो देश कैसे विकास करेगा | वही इस संगोष्ठी में आए सैकड़ो लोगों को स्वक्छ राजनीति और अपराधमुक्त भारत के बारे अन्ना हज़ारे ने जागरूक किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.