दिल्ली एनसीआर के लैंड मार्किट पर आधारित है अन्नू कपूर की आने वाली फिल्म “मुआवजा-ज़मीन का पैसा

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Rohit Sharma New Delhi :

अभिनेता अन्नू कपूर एक बार फिर अपने फैन्स को हंसाने और गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं | अन्नू कपूर की फिल्म ‘मुआवजा-ज़मीन का पैसा’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुँचे | गिरीश जुनेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अन्नू कपूर का लुक काफी अलग है | अन्नू कपूर का फिल्म में उनका किरदार ‘बेचू’ का है | जो जमीन को खरीदता और बेचता है. पैसों का लालची बेचू हर वो काम करता है जिसमें उसका मुनाफा हो |

अभिनेता अन्नू कपूर ने अपनी फिल्म के बारे में बताया की फिल्म ‘मुआवजा’ दिल्ली और उसके आसपास के गांवों में रहने वाले नए अमीर लोगों की जीवनशैली को रोचक अंदाज में पेश करती है |
साथ ही अन्नू कपूर ने कहा की इस फिल्म में बेचू भाई का रोल प्ले कर रहे हैं | जिसका गांव में काफी नाम है. ‘बेचु भाई’ का किरदार चालक व्यक्ति का है | जो सरकार द्वारा डेवेलपमेंट कार्यों के लिए ली गई जमीन के बदले गांव वालों को सरकार द्वारा मिलने वाले मुआवजे के बारे में जागरूक करता है |
फिल्म में अन्नू कपूर के अलावा अखिलेन्द्र मिश्रा और पंकज बेरी भी हैं | फिल्म ‘मुआवजा-ज़मीन का पैसा’ हर सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को रिलीज होगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.