Arvind Kejriwal Delhi CM Declarers school holiday on Monday due to Water Crises.

Galgotias Ad

नई दिल्ली:  दिल्ली सरकार ने कल राजधानी में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। यह घोषणा जल संकट से निपटने के लिए शहर में पानी के नियंत्रित वितरण की नीति के तहत की गई है। जाट आंदोलन के कारण हरियाणा से जल आपूर्ति में कटौती किए जाने पर के कारण की गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय और आवास, भारत के प्रधान न्यायाधीश, रक्षा प्रतिष्ठानों, अस्पतालों और दमकल विभाग के अलावा अन्य में पानी का नियंत्रित वितरण समान रूप से किया जाएगा।  दिल्ली सरकार ने कल रात उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखाया था और न्यायालय ने अनुरोध किया था कि वह केंद्र को हस्तक्षेप करने और मुंडक नहर से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जलशोधन संयंत्र बंद कर दिए गए हैं और यदि आज हरियाणा पानी छोड़ भी देता है तो भी आपूर्ति बहाल करने में कम से कम 24 घंटे लगेंगे। केजरीवाल ने कहा कृपया पानी बचाएं। कल स्कूल बंद रहेंगे। जाट आंदोलन के चलते हरियाणा की मुंडक नहर से दिल्ली को जल की आपूर्ति अवरूद्ध किए जाने से शहर पर असर पड़ा है। केजरीवाल ने जनता से अपील की है कि वे पानी का यथासंभव संरक्षण करें।

दिल्ली के 70 फीसदी एरिया में पानी की किल्लत हो गई है। मुनक कैनाल को आंदोलनकारियों के कब्जे छुड़ाने के लिए आर्मी भेजी गई है। हरियाणी के डीजीपी यशपाल सिंह ने कहा, ”आज पुलिस की पहली प्राथमिकता दिल्ली की वाटर सप्लाई चालू करवाना है। इसके लिए अकबरपुर बरोटा में बाधित वाटरसप्लाई को शुरू करवाने के लिए पैरामिल्ट्री फोर्स व नहरी विभाग की तकनीकि टीम पुहंच गई है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.