बाबरी मस्जिद के विध्वंस की 25 वीं बरसी पर जंतर मंतर पर लोक राज संगठन ने किया विशाल प्रदर्शन

Galgotias Ad

Lokesh Goswami New Delhi :

बाबरी मस्जिद के विध्वंस की 25 वीं बरसी पर जंतर मंतर पर लोक राज संगठन ने किया विशाल प्रदर्शन किया | साथ ही इस प्रदर्शन में अनेको संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया |

आपको बता दे की ये विरोध मार्च दिल्ली के मंडी हाउस से निकलकर संसद मार्ग तक पहुँचा | साथ ही प्रदर्शनकारियों का कहना है की 25 साल पहले इसी दिन बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया था। एक राजनेता के नेतृत्व में बाबरी मस्जिद विध्वंस को तुड़वाया था। यह एक गुस्साई भीड़ का काम नहीं था जैसा सत्ताधारी पार्टी लेकर आया ,यह एक पहले से प्लान था। जिसके लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार और केंद्र में कांग्रेस पार्टी सरकार जिम्मेदार थे। इसकी सुनवाई पहले लगभग 3 साल से चल रही थी। जिससे बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर मुंबई में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा की गई थी। जिसमें हजारों निर्दोष लोग मारे गए थे। आयोग जिसे बाबरी मस्जिद के विध्वंस की जांच के लिए गठित किया गया था। उसने अपनी रिपोर्ट 17 साल के बाद भी और दोषियों में भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों पार्टियों के नेताओं के नाम शामिल किए थे। जिसमे मुंबई में हुई हिंसा में दोनों पार्टियों के नेताओं के नाम शामिल थे |

बाबरी मस्जिद की जमीन का फैसला सुनाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने 5 दिसंबर को सुनवाई शुरू की थी। लेकिन अदालत ने गुनहगारों को सजा के प्रश्न को नहीं उठाया हमारी मांग है कि पहले बाबरी मस्जिद के विनाश और हजारों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा सुनाई जाए | उसके बाद जमीन का मुद्दा उठाना चाहिए सत्ताधारी पार्टी और प्रमुख विपक्षी पार्टियां वोट बटोरने और उन्हें चंदा देने वाले कारपोरेट घरानों के हितों को पूरा करने के लिए कोई भी जानलेवा अपराध करा सकते हैं |

साथ ही 25 वीं बरसी पर सभी महिलाओं व पुरूषों को न्याय की मांग के समर्थन में एकजुट हुए हम अनेक शहरों में हजारों की संख्या में उतर रहे हैं हम सत्तारूढ़ संस्थाओं द्वारा धर्म के आधार पर अपनी एकता को तोड़ने की कोशिश को नाकाम करेंगे साथ ही कहा हिंदू मुस्लिम विवाद को भड़काने की हर कोशिश को नाकाम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.