नोएडा पहुँची पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां, नम आँखोँ से दी गई श्रद्धांजलि

Galgotias Ad

नोएडा : पूर्व प्रधानमंत्री व् भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के कोने कोने में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है , गौतमबुद्ध नगर में भी अटल बिहारी वाजपेई की अस्थि कलश यात्रा पहुँची। कल रात ये यात्रा ग्रेटर नॉएडा से नॉएडा के सेक्टर 38 गेस्ट हॉउस पहुंची,

आज सुबह अस्थि कलश की गाड़ी में अटल जी के तस्वीर को केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा व् नॉएडा विधायक पंकज सिंह ने पुष्प अर्पण करके उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मोके पर बीजेपी के जिले व् महानगर अध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे। गेस्ट हाउस से ये यात्रा नॉएडा के प्रमुख स्थानों जैसे – सेक्टर 18 , सेक्टर 5 गांव हरौला होते हुए 12 22 से सीधी सेक्टर 52 से सेक्टर 71 चौराहे से होते हुए किसान चौक पहुँचकर गाज़ियाबाद के लिए प्रस्थान कर गयी। जहा से गढ़ गंगा तक जाएगी और सुर्यास्ति से पूर्व गढ़ गंगा में अस्थिओं का विसर्जन किया जायेगा | यह अस्थि कलश यात्रा प्रदेश के अलग अलग अठ्ठारह जगहों से निकली जा रही हैं।

इस मोके पर डॉ महेश शर्मा ने कहा की उनका व्यक्तित्व ऐसा रहा ही उनकी यादें हमारे देश वासी कभी नहीं भुला पाएंगे जिस तरह उन्होंने विदेश में अपना इलाज करने के दौरान एक कविता लिखी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि हे ईश्वर मुझे इतनी उचाई नहीं देना जो कि में अपनों से दूर हो जाऊ | साथ ही उनसे हम सभी को प्ररेणा मिली की हमें जाति धर्म से उठाकर किस तरह काम करना चाहिए वही उनहोने यह भी कहा की जिस तरह देशवासियों की इच्छा हैं की विभिन्न मेडिकल कॉलेज संस्थानों का नाम उनके नाम पर रखा जाये जिसके लिए केंद्र सरकार व् राज्य सरकार जल्द ही पूरा करेगी | वही जगह जगह लोगो ने अस्थि कलश यात्रा के सामने अटल जी तस्वीर के सामने पुष्प अर्पण करके उनको नमन किया। आपको बतादे की अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थिया देश के बीजेपी शासित राज्य के हर जिले में जा रही है जिसके बाद उन्हें नदियों में प्रवाहित कर दिया जायेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.