भारतीय किसान यूनियन का स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा – भारतीय किसान यूनियन भानू युवा मोर्चा के अध्यक्ष पहलवान रवि यादव के नेतृत्व में वरिष्ठ परियोजना अभियंता स्वास्थ्य विभाग सेक्टर 39 नोएडा का घेराव कर पंचायत की गई पंचायत की अध्यक्षता चौधरी वाली सिंह व संचालन परविंदर यादव ने किया पंचायत में रवि यादव ने बताया कि 1 साल पहले गांव सर्फाबाद में गंदगी के चलते महामारी फैली थी जिसके कारण गांव के 15 -20 लोगों की मृत्यु हो गई थी दिनांक 4 जून 2017 को रवि यादव व प्रेम भाई ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाकर नोएडा प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग को चेताया था लेकिन प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग नोएडा के अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद अभी भी नहीं खुली है और एक बार फिर गंदगी के चलते गांव सर्फाबाद महामारी के कगार पर खड़ा है यह स्थिति गांव सर्फाबाद की ही नहीं बल्कि नोएडा के सभी गांवों की है अगर ऐसी स्थिति में नोएडा के गांवों में कोई भी महामारी या बीमारी फैलती है और उसके कारण जनमानस की हानि होती है तो इसके लिए नोएडा प्राधिकरण तथा जन स्वास्थ्य विभाग जिम्मेवार होगा रवि यादव ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी है कि अगर बरसात से पहले गांवों में नालियों की सफाई कूड़े का निस्तारण मलेरिया डेंगू पैदा करने वाले मच्छरों से निजात दिलाने वाली दवाईयों का छिड़काव नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानू युवा मोर्चा नोएडा स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी इस मौके पर चौधरी बैगराज गुर्जर, राजेश उपाध्याय, राजेंद्र चौहान,अरुण शर्मा ,चौधरी वाली सिंह, अमित अवाना ,दीपू यादव ,सुबह कौशिक सुरेंद्र यादव ,रनजीत शर्मा, सतीश कश्यप, प्रेम भाई, चौधरी लीले,विक्रम यादव, सुंदर बाबा उमेश मंडल, प्रमोद यादव, कपिल यादव आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.