कश्मीर और आतंकवाद पर बनी फिल्म “करीम मोहम्मद” , अभिनेता यशपाल शर्मा ने दिल्ली में किया प्रमोशन

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– फिल्म “करीम मोहम्मद” का प्रमोशन करने के लिए लगान, गैंग्स अॉफ वासेपुर और गंगाजल जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता यशपाल शर्मा आज दिल्ली पहुँचे | साथ ही अभिनेता यशपाल शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए फिल्म “करीम मोहम्मद” में अपने किरदार और फिल्म के बारे में बताया |

आपको बता दे की फिल्म “करीम मोहम्मद” हर सिनेमाघरों में 24 अगस्त को रिलीज होने वाली है | खासबात ये है की ये फिल्म आतंकवाद के विरुद्ध एक मैसेज देती है | वही इस फिल्म के बारे में अभिनेता यशपाल शर्मा का कहना है की आज जमीर की बात नहीं की जाती है और ज्यादातर लोग इससे बचते हैं। लेकिन कश्मीर की समस्या की बात करें तो वहां के कई लोग एेसे हैं जिनके बारे में जानकारी ही नहीं है कि वे अपने जमीर के लिए क्या-क्या करते हैं। वे कितना त्याग करते हैं। इसी मुद्दे पर करीम मोहम्मद आधारित है।

साथ ही उन्होंने अपने किरदार के बारे में बताया की इस फिल्म में करीम मोहम्मद की भूमिका निभा रहे हैं। करीम मोहम्मद एक देशभक्त जो अपने बच्चे को अपने देश से प्यार करना सिखाता है। करीम मोहम्मद आतंकवाद के खिलाफ सवाल उठाता है | साथ ही इस फिल्म में उन्होंने भेड़-बकरियां चलाने वाले कश्मीरी बकरवाल समुदाय के व्यक्ति की भूमिका निभाई हैl फिल्म करीम मोहम्मद एक पिता-पुत्र की कहानी है, जिसकी पृष्ठभूमि में कश्मीर और आतंकवाद को रखा गया हैl

वही इस फिल्म के डायरेक्टर पवन कुमार शर्मा का कहना है की बाप बेटे की इस कहानी में हर्षित रजावत ने यशपाल शर्मा के बेटे का रोल किया है | आतंकवाद के विरुद्ध एक मैसेज देती यह फिल्म कई फिल्म महोत्सवों में दिखाई और सराही गई है , इसमें यशपाल शर्मा ने बकरियां चराने वाले एक शख्स का रोल किया है. फिल्म में पत्थरबाजी जैसे कई इशू उठाए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.