Book Launch A Man With Golden Seeds in World Book Fair

Galgotias Ad

 

नई दिल्ली: भारत के बदलते कृषि परिदृश्य और उसमें सम्मिलित होती प्रगतिशीलता पर आधारित यश पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित और लेखक राजीव रंजन प्रसाद की पुस्‍तक ‘प्रगतिशील कृषि के स्वर्णाक्षर – डॉ. नारायण चावड़ा’ का अंग्रेजी अनुवाद ‘ए मैन विथ गोल्डन सीड्स’ का विश्व पुस्तक मेले के हैंगर लेक ओवर में लोकार्पण हुआ। इस मौके पर होर्टीकल्चर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. के.एल. चड्ढा, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट शबनम खान, यश पब्लिकेशंस के डायरेक्टर राहुल भारद्वाज, एग्रीकल्चर साइंस एंड फॉरेस्ट्री से डॉ. ब्रह्मा सिंह मौजूद थे। वहीँ हॉल न. 12ए के लेखक मंच पर प्रगतिशील कृषि के स्वर्णाक्षर पुस्तिका पर चर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ट पत्रकार मुकेश भारद्वाज, टीवी पत्रकार सईद अंसारी, लेखक राजीव रंजन, अनुराग दीक्षित उपस्थित रहे। राजीव रंजन प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि फर्श से अर्श तक पहुँचे एक किसान डॉ. नारायण चावड़ा की जीवनी के माध्यम से उन्होंने उनके कृषि प्रयोगों को सामने लाने का कार्य किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.