बुलंदशहर हिंसा मामले में 27 नामजद के खिलाफ एफआईआर, 2 गिरफ्तार

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Greater Noida (04/12/18) : उत्तर प्रेदश के बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली, महाव गांव में सोमवार को गोकशी के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत एक युवक की भी मौत हो गई। आज सुबोध सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा

मृतक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के बेटे अभिषेक ने कहा कि मेरे पिता मुझे एक अच्छा नागरिक बनाना चाहते थे, जो धर्म के नाम पर कभी कोई लड़ाई-झगड़ा ना करे। आज हिंदू-मुसलमान के झगड़े में मेरे ही पिता की जान चली गई। कल किसके पिता की जान जाएगी?

इस मामले में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ में 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि बुलंदशहर हिंसा में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है कि हिंसा क्यों भड़की थी और पुलिसकर्मी सुबोध कुमार सिंह को अकेला छोड़ कर क्यों भाग गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.