कोई समाधान ना मिलता देख बायर्स का उठा प्राधिकरण द्वारा जनसुनवाई से विश्वास

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO,STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंद्रा गांधी कला केंद्र में बायर्स और बिल्डर और प्राधिकरण अधिकारियो के बैठकों का दौर जारी है मगर अब तक कोई समाधान निकलता नही दिख रहा है बायर्स केवल एक ही बात कह रहे है कि हमारा हक कौन दिलाएगा । बायर्स की दिक्कतें सुनने और मौके पर ही उनका निस्तारण करने के लिए शुरू की गई जनसुनवाई से लोगो का भरोसा उठता जा रहा है इसका नजारा सोमवार को प्राधिकरण में हुई सेक्टर 135 स्थित रिज टुडे होम्स प्रोजेक्ट के बायर्स की जन सुनवाई में दिखाई दिया , करीब दो महीने पहले जनसुनवाई के समय भरे रहने वाले इंद्रा गांधी कला केंद्र ऑडिटोरियम में गिनती 40 50 लोग थे हालाकि इतने लोगो ने ही मीटिंग में मौजूद बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर जी के गंभीर को सवालो और शिकायत से घेर लिया , बायर्स ने कई आरोप लगाए, बिल्डर ने सफाई देने की कोशिश की लेकिन बायर्स ने हूटिंग करके उन्हें बैठा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.