कैट महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल से टेन न्यूज़ की ख़ास बातचीत, सीलिंग पर उठाए सवाल!

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

राजधानी दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने 48 घण्टे के लिए बंद का ऐलान किया है | जिसको लेकर आज पूरी दिल्ली के हर जगह पर व्यापारी प्रदर्शन कर रहे है | वही इस दिल्ली बंद से दिल्ली की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

वही आज कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने टेन न्यूज़ की टीम से खास बातचीत की | उनका कहना है की करीब 25000 मार्केट 48 घंटों तक सीलिंग के विरोध में बंद है | इसके अलावा कारोबारी करीब 500 मार्केट में विरोध प्रदर्शन कर रहे है | साथ ही उन्होंने कहा की सीलिंग के खिलाफ दिल्ली के सभी व्यापारियों में काफी रोष है | सीलिंग से पुरे दिल्ली के व्यापारी बर्बाद हो चुके है | आपको बता दे की चांदनी चौक , सदर बाजार , चावड़ी बाजार , खारी बावली , नया बाजार , भागीरथ प्लेस , कनोट प्लेस , लाजपतराय मार्केट समेत दिल्ली के तमाम छोटे बड़े बाजार 3 दिन बंद रहेंगे | वही प्रवीण खंडेलवाल ने बताया की पिछले एक महीने में हम एमसीडी, दिल्ली सरकार और सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी से भी मिल चुके हैं लेकिन इस समस्या का समाधान केवल केन्द्र सरकार के पास है | हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि तुरन्त एक बिल या अध्यादेश लाकर सीलिंग की कार्रवाई को तुरन्त रोका जाए और मास्टर प्लान एक्ट में बदलाव किया जाये और साथ में एफएआर बढाया जाए.|

Leave A Reply

Your email address will not be published.