डूबते सूर्य को अर्घ् दे महिलाओं ने की छट मैया की आराधना

Galgotias Ad

Lokesh Goswami New Delhi :

छठ पर्व पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भास्कर को पहला अ‌र्घ्य दिया। अ‌र्घ्य देने के लिए दिल्ली के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की व्रती महिलाओं का युमना सहित अन्य नदियों, तालाबों, नहरों के लिए प्रस्थान शुरू हो गया था। कुछ व्रती महिलाएं मनोकामना पूर्ण होने पर लेट कर घाट तक गईं। इस दौरान रास्ते में छठ मईया के गीत कांचहि बांसे की बहंगियां, बहंगी लचकत जाये आदि गीत गूंज रहे थे। पवित्र नदियों में स्नान कर भगवान भास्कर को एकटक निहारती व उनका स्मरण करती रहीं और अस्तांचल के समय दूध व जल से उन्हें अ‌र्घ्य अर्पित किया।

छठ पर्व को लेकर दिल्ली के सभी घाटों पर पुलिस की चाक-चौकस व्यवस्था रही। सभी चौराहों पर बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात की गई । घाटों पर जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहनों को दूर ही रोक दिया गया है । साथ ही नावों पर भी पुलिस बल तैनात था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.