डेल्टा 1 सेक्टर में जन समस्याओं का अंबार, आश्वासन से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं अधिकारी

Galgotias Ad

ROHIT SHAMA

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का रिहायशी सेक्टर डेल्टा 1 में आज  आरडव्लूए, पदाधिकारियों और जनता के बीच एक अहम बैठक हुई |

जिसमे डेल्टा 1 के अंदर सड़को पर गंदगी और सिक्योरिटी पर चर्चा हुई | आपको बता दे की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का रिहायशी डेल्टा 1 है लेकिन सुविधा की बात करे तो इस सेक्टर में कुछ भी नहीं है |

जी हाँ आप देख सकते है की काफी महीनो से किस तरह सड़को पर कूड़ा डला हुआ है | वही टेन न्यूज़ की टीम ने डेल्टा 1 के आरडव्लूए के अध्यक्ष जित्ते भाटी और कोषाध्यक्ष ऋषीन्द्र यादव से बात करी तो उनका कहना है की काफी महीनो से इस सेक्टर में गंदगी फैली हुई है लेकिन जब प्राधिकरण के अधिकारियो से बात करते है तो वो हमे सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते है | वही दूसरी तरफ प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी भी नहीं आते है और एक दूसरे पर काम थोपते है लेकिन कोई भी कर्मचारी काम करने को तैयार नहीं है | वही दूसरी तरफ डेल्टा 1 के  कोषाध्यक्ष ऋषीन्द्र यादव ने डेल्टा 1 की जनता के सुरक्षा के बारे बताया की डेल्टा 1 के निवासी अपने आप को सुरक्षा महसूस नहीं कर रहे है और न कोई भी इस सेक्टर में पुलिस की पीसीआर तक नहीं आती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.