कचरा निस्तारण का उपयुक्त स्थान ना मिलने से चरमराई नोएडा की सफाई व्यवस्था, छिड़काव कर हो रहा बीमारियों से बचाव, सफाईकर्मियों की छुट्टियां रद्द

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा के सेक्टर 123 में बेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर चल रहे विरोध को निपटाने के लिए प्राधिकरण ने बेस्ट टू एनर्जी प्लांट को शिफ्ट कर दिया है , साथ ही 27 जून से ठोस अपशिष्ट का उठान प्रारंभ हो चूका है | आपको बता दे की नोएडा का कूड़ा मुबारकपुर के सुदूरवर्ती क्षेत्र गैर आवासीय आबाद क्षेत्र में डाला जा रहा है | वही इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है की प्रतिदिन लगभग 600 टन कूड़ा प्राधिकरण क्षेत्र में जनित होता है अतः पुराने बैकलॉग को समाप्त करने के लिए थोड़े समय की आवश्यकता रहेगी।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अलोक टंडन ने निर्देश दिए है की ढलाव स्थलों पर दवाओं का छिड़काव किया गया है जिससे कूड़े में बदबू ना हो और किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सके | वही दूसरी तरफ कूड़े को पुरानी साइड से तत्काल उठाया जाए, रविवार की छुट्टी न की जाए , यह जानकारी में लाया जाना उपयुक्त होगा कि मुबारकपुर की साईट नगर से काफी दूर है इसलिए जो गाड़ियां कूड़ा ले जाती हैं वह प्रतिदिन दो चक्कर ही लगा पा रही हैं प्राधिकरण द्वारा अतिरिक्त गाड़ियों का प्रबंध किया गया है | वही प्राधिकरण का दावा है की आगामी एक सप्ताह में नगर की कूड़ा उठान व्यवस्था सुव्यवस्थित हो जाएगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.