विकलांगो को प्राप्त होगा अनुदानःडीएम

Galgotias Ad
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI विकलांग जन को  प्राप्त होगा अनुदानःडीएम।जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा जनपद के विंकलाग जन  का आहवान करते हुये जानकारी दी की प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ ऐसे सभी विकलांग जन जिनका पैर पोलियोग्रस्त हो या कटा हो जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हो एवं जिनका विवाह वर्ष 2015 तथा 2016 में हुआ हो उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत पुरूष विकलांग को 15000 रू तथा महिला विकलांग को 20000 रू का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुये यह भी बताया कि जिन विकलांग जन को विगत तीन वर्ष में किसी संस्था या विभाग के द्वारा कृत्रिम अंग उपकरण नही मिला ऐसे विकलांग जन को ट्राईसाईकिल और ऐसे विकलांग जन जो दुकान चलाने के इच्छुक हो उनको प्रदेश सरकार के द्वारा 10000 रू की धनराशि दी जायेगी, जिसमें 7500 रू त्रृण तथा 2500रू अनुदान के रूप में दिये जायेगेे। श्री सिंह के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि जिन विकलांग जन को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ मिल रहा है ऐसे सभी पेंशन धारक अपना आधार कार्ड, बैक पासबुक की छायाप्रति, विकलांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति व अपने दो फोटो एवं पात्र विकलांग जन अपना आवेदन पत्र समय रहते ही कार्यालय विकलांग जन विकास भवन सूरजपूर कमरा न0-107 में जमा करा दें। अन्यथा प्रदेश सरकार से मिलने वाली पंेशन योजना का लाभ उनको प्राप्त नही होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्ंवय लाभार्थियांे की होगी, योजना का लाभ प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर दिया जायेगा।
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद दादरी वन्दना शर्मा के द्वारा जनपद के सरकारी/अर्द्ध सरकारी विभागांे/प्राधिकरणों/नगर पालिका/नगर पंचायतों में पंजीकृत निर्माण कार्यो के ठेकेदारों का आहवान करते हुये जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में नगर पालिका परिषद,दादरी,जनपद गौतमबुद्धनगर में निर्माण कार्यो को करने के इच्छुक ठेकेदार अपना पंजीकरण नगर पालिका परिषद दादरी में निर्धारित शुल्क तथा पंजीकरण से सम्बन्धित अभिलेख 15, जुलाई 2016 तक जमा करा सकते है, उन्होंने जानकारी देते हुये यह भी बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किया गया आवेदन पत्र मान्य नही होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.