अजय माकन : अरविंद केजरीवाल इस्तीफ़ा नहीं देते है तो कॉंग्रेस दिल्ली में आप के भ्रष्टाचार के खिलाफ चलायेगी आंदोलन

Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

अजय माकन ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल भ्रष्टाचार को हटाने के नाम पर आए थे खुद इनके राज में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है अरविंद केजरीवाल दे इस्तीफा ,अगर केजरीवाल नहीं देते इस्तीफा तो कॉंग्रेस पार्टी पूरी दिल्ली में आप के भ्रष्टाचार के खिलाफ चलायेगी आंदोलन

अजय माकन ने कहा कि जून 2016 में इलेक्शन कमीशन में कुटेशन दिया था लेकिन डेढ़ 2 वर्ष हो गए हैं अभी इस पर बहुत लेट हो गए हैं इलेक्शन कमीशन ने बहुत सारी पिटीशन थी बहुत सारी सुनवाई हुई किसी भी तरीके से आप के 20 MLA डिस क्वालीफाई होने से रह नहीं सकते इसकी एक वजह थी जब इनकी जोइनिंग हुई थी कहा गया था कि इनको ऑफिस और कार मिलेगी सबसे बड़ी बात यह है कि यह पार्टी अपने आपको आम आदमी पार्टी कहती है फिर आम आदमी पार्टी कैसे जब इन्होने शपथ ली थी कहा था कि साधारण लोगों की तरह बर्ताव करेंगे उन लोगों ने अपने पहले ही वर्ष में कानून पास करा दिया उनकी तनख्वाह 400 गुना बढ़ कर के लगभग 3 लाख प्रतिमाह हो जाए इसका कानून से बिल पास करा दिया 21 विधायक विधायक बनकर संतुष्ट नहीं थे
ऑफिस स्टाफ गाड़ी सारी सुविधाएं ली मिनिस्टर के तुल्य सुविधाएं देना चाहते थे ऑफ प्रॉफिट में क्यों नहीं आएंगे
कांग्रेस नेता  सोनिया गांधी जी के ऊपर ऑफिस प्रॉफिट किया गया था 2004 में वह चुनकर के लोकसभा के अंदर गई थी 23 मार्च 2006 को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था इस चीज का इंतजार करें बगैर इलेक्शन कमीशन क्या डिसीजन ले

राष्ट्रपति जी क्या डिसीजन लेंगे 23 मार्च 2006 को खुद इस्तीफा दे दिया था और दोबारा से चुनाव लड़ने चली गयी थी। मगर आम आदमी पार्टी क्यों नहीं इस्तीफा देती क्या इनको सत्ता का इतना मोह है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से दे इस्तीफा ,अगर नहीं देते है इस्तीफा तो दिल्ली के अंदर पूरी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाएगी इसकी शुरुआत सोमवार से होगी पूरी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाएगी इसकी शुरुआत सोमवार को केजरीवाल के ऑफिस में मार्च करेंगे केजरीवाल से इस्तीफा मांगेंगे केजरीवाल का मंत्रिमंडल भ्रष्टाचार की वजह से हटाया गया और 20 विधायक संसदीय सचिव जो बनाए गए वह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट जो सुविधाएं मंत्री तुल्य सुविधाएं उसको लेने की वजह से हट रहे हैं इससे ज्यादा भ्रष्टाचार क्या साबित होंगे।
केजरीवाल जी को कोई नैतिक अधिकार नहीं है भ्रष्टाचार को हटाने के नाम पर आए थे खुद इनके राज में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है इतने विधायक कितने मंत्रियो के खिलाफ आरोप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.