नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के साथ कोनरवा की मीटिंग, डंपिंग ग्राउंड – पानी सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा

Jitender pal (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

नोएडा : डम्पिंग ग्राउंड व सॉलिड मैनेजमेंट और साफ पानी जैसी मूलभूत सुविधाओ से वंचित हो रहे नोएडावासियो के हक के लिए कॉनरवा फैडरेशन ने सेक्टर 39 में जनसमस्याओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया । इस मीटिंग में नोएडा प्राधिकरण के हेल्थ प्रोजेक्ट इंजीनिअर आरएस यादव से लेकर प्राधिकरण के 13 अधिकारी मौजूद थे ।

मीटिंग के दौरान नोएडा के शहरवासियो ने प्राधिकरण अधिकारियों के सामने अपनी जनसमस्या सामने रखी । लोगो ने कहा कि काफी दिनों से शहर में कूड़े की समस्या खत्म होने नही ले रही है और सॉलिड मैनेजमेंट पर भी कोई हल नही निकला है। डम्पिंग ग्राउंड पर समाधान के बदले राजनीति हो रही है और नोएडावासी को साफ पानी की जगह गंदा पानी पीने को मिल रहा है । हमने कई बार गंदे पानी की शिकायत जल निगम को दी लेकिन हर बार आश्वासन देकर तलका देते है । इन समस्याओं से प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत करा चुके है । लेकिन अधिकारी हमारी समस्याओं को अनसुना कर देते है । आज भी समस्या ऐसी बनी हुई है । इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने कॉनर वा फैडरेशन के साथ साथ सेक्टरवासियों व आरडब्लूए के अध्यक्षों की जनसमस्याओं को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और हर समस्या को जल्द से जल्द पूरा करने का अस्वाशन दिया । कॉनरवा के अध्यक्ष पीएस जैन ने बताया कि नोएडा शहर में बढ़ती जनसमस्याओं के बारे में प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया गया है । जो लोगो की मूलभूत सुविधाएं है उनसे उन्हें वंचित होना पड़ रहा है । कई बार शिकायत करने के बाद भी लोगो की शिकायतों को अधिकारी अनसुना कर देते है । इसी संदर्भ में मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसमे प्राधिकरण के अधिकारियों ने समस्याओं को गौर से सुना ,और जल्द से जल्द समाधान की बात कही । और हमे विश्वास है कि समस्याओ का समाधान जरूर होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.