ग्राहकों की अखर रही है अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेलें में पाकिस्तानी उत्पादों की कमी

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

NEW DELHI : नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (इंटरनेशनल ट्रेड फेयर)   शुरू हो चूका है  ।  प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का  37वां संस्करण है ।प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला  27 नवंबर तक होगा । हालांकि, इसके पहले चार दिन केवल व्यापारियों के लिए रखे गए थे । व्यापारियों के लिए ये मेला 14 से 17 नवंबर तक रहा था । अब आम जनता के लिए मेला 18 नवंबर से 27 नवंबर तक रहेगा। साथ ही इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 3000 हज़ार कम्पनिया शामिल हुई है |

क्योकि अन्य वर्षों के मुकाबले इस साल मेले के लिए जगह काफी कम है | वही अगर विदेशी की बात करे तो इस बार  हांगकांग, यूएई, थाईलैंड, श्रीलंका , अफगानिस्तान आदि समेत कई बड़े देश इसमें शामिल हुए लेकिन वही दूसरी तरफ इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया |  साथ ही इस मेले में आए दर्शकों का कहना है की इस बार विदेशी उत्पाद में पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया क्योकि पाकिस्तान के कपड़े और मसाले काफी मसूर है जिससे थोड़ी बहुत इस मेले में कमी लगी है | वही दूसरी तरफ दर्शकों का कहना है की जिस तरह प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला लगता है ये काफी बढ़िया है क्योकि एक ही छत के नीचे हमे देश और विदेश की प्रदर्शनी देखने को मिलती है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.