दनकौर पुलिस ने किए तीन कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI दनकौर पुलिस ने किए तीन कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार.। बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। बदमाशों के गिरोह ने गत दिनों दनकौर में कार और सूरजपुर में दो लाख रुपये लूटे थे। पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया कि शनिवार शाम दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि शातिर लुटेरे गैंग के कुछ सदस्य लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। बदमाश ग्रेटर नोएडा की ओर कार से जा रहे हैं। फौरन पुलिस की टीम ने जांच अभियान शुरू किया। इसमें पुलिस ने भट्टा नहर के पास एक संदिग्ध कार देखी। पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर कार सवार बदमाशों को पकड़ा। मौके से गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त अलीगढ़ के रहने वाले सोनू व ओमपाल और बुलंदशहर के ऋषिपाल के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की कार, एक लाख चालीस हजार रुपये की नकदी, तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 28 मई को दनकौर में बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर राकेश से कार लूटी थी और तीन मई को सूरजपुर में एक स्कूल की निदेशक आयुषी से दो लाख रुपये लूटे थे।पीड़ित के रिश्तेदार ने की थी लूट दनकौर में राकेश से हुई कार लूट में उसके बुआ का लड़का ¨रकू शामिल था। फिलहाल वह फरार है। गिरोह में कुल छह लोग हैं, जो कि लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है।तीनों बदमाश राह चलते लोगों के साथ लूटपाट करते थे। कार लूट और नकदी लूट कर बदमाश शौक पूरे करते थे। तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाश अभी फरार हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.