ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट नोएडा में करेगा विशाल कुश्ती का आयोजन

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नॉएडा – ऋषिपाल मैमोरियल ट्रस्ट के द्वारा एक विशाल कुश्ती दंगल 16 अक्टूबर को नॉएडा के सेक्टर 15 में होने जा रहा है। आज एक प्रेसवार्ता के दौरान ऋषिपाल मैमोरियल ट्रस्ट के मनीष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया ,कि नौएडा में एकमात्र ऐसा ट्रस्ट है जो पिछले 22 साल से खेल ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाए हुए है। भाई ऋषिपाल करहाना का दुखद निधन एक सड़क दुर्घटना में 16 अक्टूबर 1994 में तब हो गया था जब वो मोरना गांव, सैक्टर- 35, से एक किसान पंचायत को संबोधित कर वापिस लौट रहे थे। तब से लेकर अब तक यह ट्रस्ट सडक सुरक्षा सप्ताह, ब्लड डोनेशन व भंडारा आदि सामाजिक गतिविधि चलाता आ रहा है। भाई ऋषिपाल जी के नाम पर जहां उनका दुखद सड़क हादसा हुआ उस चैराहे का नाम ऋषिपाल चैक रखा गया जो अब
सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बराबर में अंडरपास वाला चैराहा है। जहां पर प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को प्रातः 7ः00 बजे उनके चाहाने वाले तथा मित्रगण् उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उनके नाम से सैक्टर-15 में सड़क तथा क्रीडा स्थल का नामकरण किया गया। भाई ऋषिपाल हम सब के दिलों में आज भी जीवित है।

उनके विचार हम सबको प्रेरणा देते रहते हैं। भाई ऋषिपाल की याद में उनकी पुण्य तिथि पर आगामी 16 अक्टूबर 2017 को होने जा रहे विशाल दंगल में मुख्य अतिथि: श्री सुशील कुमार पहलवान (ओलंपिक पदक विजेता 2008 व 2012) अध्यक्षताः श्री अमित चोपडा (डायरेक्टर, पंजाब केसरी ) व उद्घाटनकर्ता श्री एन0 पी0 सिंह (आई0 ए0 एस0) विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री लव कुमार, (आई0 पी0 एस0) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्व नगर, श्री पी0 के0 मिश्रा, (रिटायर्ड आई0 ए0 एस0, पूर्व
मुख्य सचिव उ0प्र0), श्री गणेश शंकर त्रिपाठी (रिटायर्ड आई0 ए0 एस0), श्री ज्ञानेन्द्र सिंह अवाना (डी0 सी0 पी0, दिल्ली पुलिस ) , हिन्द केसरी जयप्रकाश पहलवान (अध्यक्ष कुश्ती संघ, दिल्ली प्रदेश) व श्री जसराम खलीफा (पूर्व अध्यक्ष कुश्ती संघ, दिल्ली प्रदेश) शामिल होंगे। तथा दंगल में करीब 35-40 कुश्तियां कराई जाएंगी। जिनमें सबसे बडी कुश्ती 51000‐00रु0 तथा दूसरी कुश्ती 31000‐00 व तीसरी कुश्ती 21 हजार तथा 15 हजार व 11-11 हजार की व अन्य बाल पहलवानों की कुश्तियाँ भी होगीं। इस दंगल में श्री जय प्रकाश पहलवान (हिन्द केसरी), गुरु भगवत स्वरुपतथा सुखवीर सर्फाबाद, गुरु लीलू, गुरु संजय राजकुमार बैसला रेलवे अखाडा, लाला पहलवान बद्री अखाडा, जगदीश
कालीरमन चन्दगीराम अखाडा, महासिंह हनुमान अखाडा व गुरू जयवीर छत्रसाल स्टेडियम आदि जाने माने गुरु खलीफा उपस्थित होगें। जिनकी उपस्थिति दंगल की उचाईयां बढ़ाती है। जिसमें आपका सहयोग इस शुभ कार्य के लिये मिलता रहा है, और भविष्य मे भी हमारी ऐसी आशा है कि मिलता रहेगा।
लिये मिलता रहा है, और भविष्य मे भी हमारी ऐसी आशा है कि मिलता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.