एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से गाड़ी पलटी , दरोगा और कार चालक गंभीर रूप से घायल

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

NOIDA : ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्जा प्राप्त सांसद की एस्कॉड में लगी एक प्राइवेट गाडी का टायर फटा | जिससे तेज रफ़्तार टीयूवी 300 गाडी पलटिया खाते हुए दूर जा गिरी | गाडी में तैनात एक दरोगा वे ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गए | जिन्हे ग्रेटर नॉएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उनका उपचार किया जा रहा है | बताया जा रहा है की लखनऊ से एक दर्जा प्राप्त सांसद जी दिल्ली जा रहे थे जिनकी सिक्योरटी में ये गाडी लगी हुई थी जैसे ही उनकी तेज रफ़्तार कार टीयूवी 300 कार यमुना एक्सप्रेवे के इकोटेक 1 के पास पहुंची | तभी तेज रफ़्तार टीयूवी कार का टायर फट गया जिसके चलते गाडी डिसबैलेंस होकर दूर जा गिरी |

भारत के प्रधान मन्त्री ने बेसक वी आई पी कल्चर को खत्म कर दिया गया है | लेकिन आज भी कुछ नेता है जो अपनी अगल पहचान दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है जिसके चलते आज भी जब ये दर्जा प्राप्त सांसद जी कही जाते है तो इनके पीछे इनकी सिक्योरटी चलती है | ऐसा ही कुछ देखने को मिला ग्रेटर नॉएडा में जहा एक सांसद जी लखनऊ से दिल्ली के लिए चले थे और उनकी गाडी के पीछे इनकी सिक्योरटी में लगे एक दरोगा दूसरी गाडी से उनके पीछे चल रहे थे |

जैसे ही उनकी तेज रफ़्तार टीयूवी 300 कार यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए इकोटेक 1 थाना एरिया में पहुंची तभी अचानक से गाडी का टायर फट गया जिसके चलते तेज रफ़्तार टीयूवी कार कई पलटिया खाते हुए दूर जा गिरी कार में सवार एक दरोगा दिवाकर सिंह वे ड्राइवर गजेन्द्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को किसी तरहा गाडी से बाहर निकाला गया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहा उनकी हालत नाजुक बताई जा रही बताया जा रहा है की सांसद जी लखनऊ से दिल्ली किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रहे थे | हलाकि दोनों लोगो को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया गया है जहा दरोगा जी जिन्दगी और मौत से जुज रहे है | वही बताया जा रहा है की सांसद जी हादसे के बाद दिल्ली चले गए |

Leave A Reply

Your email address will not be published.