दिल्ली पुलिस ने 20 करोड़ के ड्रग्स के साथ पकड़ा नगर पालिका अध्यक्ष का भाई

Galgotias Ad

Lokesh Goswami New Delhi :

दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 22 तारीख को रात्रि 8:00 बजे के आसपास आजाद मंडी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है  जिसका नाम सुखविंदर सिंह है  पंजाब लुधियाना का रहने वाला है।सुखविंदर से पूछताछ में पता चला है कि उसकी भाबी  नगरपालिका अध्यक्ष है |

और भाई नगरपालिका मेंबर इसको मुखबिर  के आधार पर इससे  4 किलो हीरोइन और 10 किलो ओपियन बरामद हुई है। यह नॉर्थ ईस्ट स्टेट से ट्रक के माध्यम से सप्लाई करता है। क्योकि यह ट्रक ड्राइवर है।  इसके इंटेरोगेशन से पता लगा कि विनय जैन मध्यप्रदेश के रतलाम डिस्ट्रिक्ट का रहने वाला है उसके डायरेक्शन पर इसने मणिपुर से हीरोइन ली थी। और यह   दिल्ली हरियाणा में  सप्लाई करना था मुखबिर की सुचना पर इसको गिरफ्तार किया।विनय जैन को कल रतलाम डिस्ट्रिक्ट से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है इससे  पूछताछ के मुताबिक पता लगा कि  इसकी  मार्केट वैल्यू 20 करोड़ रुपए है। विनय जैन से पूछताछ के बाद पता लगा कि नॉर्थ ईस्ट स्टेट में इसके दो आदमी सप्लायर हैं इनसे यह काफी लंबे समय से टच में हैं वह इसको सप्लाई करते हैं जिसमें मणिपुर में ड्रग्स जो पैदा होती है वह कुछ मेन मार्ग से लाता है और वह आगे सप्लाई करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.