दिल्ली की जनता की गुहार : आपसी लड़ाई छोड़ प्रदूषण से निपटें केंद्र व दिल्ली सरकार

Galgotias Ad

Lokesh Goswami New Delhi :
दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए आम जनता का कहना है कि दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार आपसी विवाद छोड़कर जनता की सुरक्षा पर ध्यान दे।

ऐसे जरुरी कदम उठाये जायें जिससे दिल्ली की जनता प्रदुषण से सुरक्षित रह सके। दिल्ली सरकार व् केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए आम पब्लिक का मत है की बीते दिनों सरकार ने कहा था कि हरियाणा व पंजाब में किसानो ने परेली जलाई है। उससे दिल्ली में पोलुशन हुआ है। मगर आज किसने परेल जलाया गया था जिससे फिर प्रदुषण बढ़ रहा है।

तब तो मान सकते हैं कि वह कारण रहा हगा और उससे दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ा होगा मगर आज कौन से कारण है जिस से दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ रहा है। साथ ही लोगों ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से काफी असर पड़ रहा है क्योंकि दिल्ली में मेट्रो के दो गुने किराया बढ़ाये जाने के कारण दिल्ली की जनता पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ से मुँह मोड़ लिया है जिससे कि बीते दिनों जो मेट्रो में ₹20 किराया था आज ₹40 कर दिया गया है उससे निजी वाहनों की संख्या में बेहद इजाफा हुआ है जिससे भी प्रदुषण बढ़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.