बिजली की कमी नही,इंफ्रास्ट्रक्चर की दिक्कत तुरंत होगी दुरुस्त:सिसोदिया

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

राजधानी में बढ़ते तापमान के साथ बढ़ती बिजली की कटौती से दिल्ली वाले हाय तौबा कर रहे है।लेकिन उधर दिल्ली सरकार बिजली की कोई कमी न होने का दाबा कर रही है।इस समस्या को लेकर जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सरकार के पास पर्याप्त बिजली है। अचानक ही बिजली की ज्यादा डिमांड से सप्लाई में दिक्कत आई जिसे उसे अब सॉल्व किया जा रहा है।साथ ही ये भी बताया कि 24 घंटे बिजली की समस्या को कॉल सेन्टर सुनेगा और उसकी एक रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सौपा जाएगा।

दिल्ली सचिवालय में आज प्रेसवार्ता कर सिसोदिया ने बोला कि केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यसचिव एम एम कुट्टी को निर्देश देते हुए कहा है कि रोज़ 24 घंटे बिजली से संबंधित सारे कम्प्लेंट्स लिए जाए।पावर कट से संबंधित कोई भी कॉल उनटेंडेड न रहे।साथ ही जितने भी कॉल ,कॉल सेन्टर पर आते हैं उनकी एक रिपोर्ट तैयार कर सीएम को दिया जाए।शेड्यूल्ड पावर कट यदि किया जा रहा है तो उसकी सूचना एक हफ्ते पहले से वेबसाइट पर दिया जाए और साथ ही उपभोक्ताओं को एसएमएस के ज़रिए भी सूचित किया जाए।वहीं यदि किसी कारण पावर कट करना पड़ रहा है तो उसकी भी सूचना उपभोक्ताओं को दी जाए ,कि क्यों और कितनी देर के लिए बिजली काटी गई है?
उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने फैसला किया था कि 2 घण्टे से ज्यादा यदि पावर कट होता है तो बिलजी कंपनी से पेनल्टी ली जाएगी।लेकिन वो लागू नही हो पाया।इसलिए अब इसबारे में सीएम एलजी से चर्चा करेंगे।सिसोदिया ने बोला कि लोगों को बिजली पर्याप्त और सही तरीके से मिले ये डिसकम्स की जिमेदारी है।बिजली की कोई कमी नही ,सरकार 8000 मेगावाट बिजली मुहैया कराने को तैयार सक्षम है।अब कॉल सेंटर पर लोग 24 घण्टे बैठेंगे ताकि सभी उपभोक्ताओं का कॉल रिसीव हो सके।उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते तापमान की वजह से सोमवार को सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड हुई थी जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर्स उड़ गए थे। इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई भी दिक्कत आएगी तो उन्हें उसी वक़्त दुरुस्त किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.