पीएम मोदी के कंपनी सेक्रेटरीज सम्बोधन को आम आदमी पार्टी ने ठहराया तथ्यहीन झूट

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Rohit Sharma New Delhi :

अपनी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचनाओं को सिरे से खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनावी फायदे के लिए ‘रेवडिय़ां’ बांटने के बजाय उन्होंने सुधार एवं आम लोगों के सशक्तिकरण का कठिन रास्ता चुना है और वह ‘अपने वर्तमान के लिए देश का भविष्य दांव पर नहीं लगा सकते।’

पीएम मोदी के इसी भाषण पर निशाना साधते हुए आज आप के नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक प्रेम कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि कल पीएम मोदी ने देश की चमकती हुई अर्थव्यवस्था का एक खाफा पेश किया। जिसमें पीएम मोदी ने जी तस्वीर पेश की वह बिलकुल ख्याली थी। उन्होंने इस दौरान यह तो झूठ बोला या फिर गलत तथ्य दिए।

इसके साथ ही मनीष सिसोदया ने कहा कि पीएम मोदी ने जीडीपी को लेकर भी झूठ बोला, जीडीपी में यदि 1% loss होता है, तो 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान देश को होता है। वह पिछली जीड़ीपी की बात करें तो 6 क्वाटर से जीडीपी गिरी है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कुछ निम्न तरीके से पीएम मोदी पर बातों का वार करते हुए कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने निम्न बातों का भी जिक्र किया | जैसे 9.1 से 5.7 पर जीडीपी आ गई। मोदी इतिहास बता रहे हैं, आपने जीडीपी की गणना भी बदल दी है, पुराने हिसाब से गणना करें तो 4 के आसपास जीडीपी आ जाएगी | पिछली सरकार से इकोनॉमी नहीं संभाल रही थी, तभी आपको जनता ने सत्ता सौंपीं , जीडीपी के खराब हालत को हल्के में नहीं लें |

साथ ही मनीष सिसोदिया ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की पीएम ने यह नहीं बताया कि देश में तीन साल में कितना रोजगार पैदा हुआ |

Leave A Reply

Your email address will not be published.